
Budget 2023 :मुख्यमंत्री योगी बोले ये है समावेशी बजट, यूपी को मिलेगा सबसे अधिक फायदा

लखनऊ: केंद्रीय वृत्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को साल 2023-24 का बजट पेश किया। जिसकी हर-तरफ इसकी चर्चा की जा रही है। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट की तारीफ की है। उन्होने कहा कि इस अमृतकाल के पहले बजट में पहले वर्ष से आजादी के शताब्दी वर्ष तक कैसा भारत चाहते हैं। सीएम ने कहा है कि इस बजट ने समाज के प्रत्येक तबके को अवसर देने का काम किया है। यह एक समावेशी बजट है जिससे हर क्षेत्र का विकास होगा। सीएम योगी ने कहा कि इस बजट का सबसे ज्यादा फायदा यूपी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में अगले 25 सालों का विजन छुपा हुआ है।
समावेशी बजट-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 1 फरवरी को बजट प्रस्तुत किया। उससे उत्तर-प्रदेश की जनता को लाभ मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला सर्वस्पर्शी समावेशी बजट है। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास, अंत्योदय की परिकल्पना, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट, रेलवे का बजट पहले से अधिक है।
यूपी को मिलेगा अधिक फायदा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 50 नए एयरपोर्ट बनने जा रहे हैँ। जिसका सबसे ज्यादा फायदा यूपी को मिलेगा।उन्होंने कहा कि यूपी ने सबसे ज्यादा हाइवे का प्रस्ताव भेजा है। सक्षमता को सामने लाना भी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यूपी के लिए भविष्य में बड़ी संभावना है। इस दौरानसीएम योगी ने कहा कि ग्रीन ग्रोथ को भी प्राथमिकता पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी, हाइड्रोजन एनर्जी पर उत्तर-प्रदेश में काम हो रहा है। सीएम ने कहा कि अंत्योदय योजना के तहत 15 करोड़ यूपी की जनता मुफ्त अनाज ले रही है।
बजट में छिपा है 25 साल का विजन
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार के बजट में 25 सालों का विजन छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि 2047 में हर भारतवासी कह सकेगा कि वहसबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति का निवासी है। इस बीच सीएम ने कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर 7 फीसदी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। भारत की प्रति व्यक्ति आय भी दोगुना हुई है।