
Balochistan Hadsa: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 39 लोगों की मौत, 17 शव बरामद

Balochistan Hadsa: रविवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान से दर्दनाक खबर सामने आई। बलूचिस्तान के लासबेला में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में करीब 39 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
क्वेटा से कराची जा रही थी बस
बता दें कि, लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 48 यात्रियों को लेकर बस क्वेटा से कराची की ओर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक तेज गति के कारण लासबेला के पास यूटर्न लेते समय वाहन पुल के खंभे से जा टकराया। इसके बाद गाड़ी खाई में गिर गई।
अधिकारियों के मुताबिक, वाहन के खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई जिस कारण से कई लोग मारे गए और कई लोग घायल हैं। फिलहाल घायल लोगों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कई यात्री गंभीर बताए जा रहे हैं।
17 शवों को किया बरामद
वहीं, सहायक आयुक्त का कहना है कि 1 बच्चे और एक महिला समेत तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। उन्होंने हताहतों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई है। इसी बीच एधी फाउंडेशन के साथ ने बताया कि दुर्घटना स्थल से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।