Surya Samachar
add image

अतीक अहमद ने 4 साल पहले लिखी थी मर्डर की स्क्रिप्ट, उमेश पलवा को जौन दिन मरवाऊंगा 15 दिन नेशनल TV पर चली

news-details

प्रयागराज: जौन दिन मरवाऊंगा 15 दिन नेशनल TV पर चली। ये माफिया अतीक अहमद के शब्द हैं जो उसने चार साल पहले उमेश पाल मर्डर की स्क्रिप्ट लिखते वक्त कहा था। उमेश पाल जो बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थें। वो राजू पाल केस की लंबे समय से पैरवी कर रहे थें और इलाहाबाद हाईकोर्ट इसपर जल्द फैसला भी सुनाने वाला था। लेकिन इससे पहले ही उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को सरेआम हत्या कर दी गई। इस मामले में अतीक अहमद का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा कि बरेली जेल में बंद उसके छोटे भाई और पूर्व विधायक अशरफ ने ही इस हत्या कांड की साजिश रची थी।

जौन दिन मरवाऊंगा 15 दिन नेशनल TV पर चली 

उमेश पाल हत्याकांड की गूंज उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज समेत पूरे देश में सुनाई दे रही है। इस घटना के बाद एक बार फिर माफिया अतीक अहमद खबरों की सुर्खियां बटोर रहा है। जौन दिन मरवाऊंगा 15 दिन नैशनल TV पर चली ये बात अतीक अहमद ने तब कही थी जब वो उमेश पाल की हत्या की साजिश रच रहा था। ये बात मोहम्मद खालिद जैद ने अपनी तहरीर में लिखी है। बता दें मोहम्मद खालिद वही व्यक्ति है, जिसने अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर किडनैपिंग लूट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। जैद ने आज से चार साल पहले यानि 08 जनवरी 2019 में धूमनगंज थाने में खुद के अपहरण का मुकदमा लिखवाया था।

देवरिया जेल में की थी पिटाई

पुलिस को दी गई तहरीर में जैद ने लिखा है कि अतीक अहमद के कहने पर उसके गुर्गों ने 22 नवंबर 2018 की सुबह करीब 7 बजे धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीएससी गेट के सामने मेरी कार को घेर लिया। उन्होंने मुझे और मेरे दो साथियों को भी किडनैप लिया था। जैद ने बताया कि अतीक के गुर्गों ने उसे किडनैप करके देवरिया जेल के अंदर ले गए। जहां अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने उसे बुरी तरह से पीटा 
था।

उमेश पाल को लेकर बोला था अतीक अहमद- जैद
 
मोहम्मद खालिद जैद ने अपनी तहरीर में लिखा है कि जब मुझे देवरिया जेल में पीटा जा रहा था तभी अतीक अहमद ने उमेश पाल को लेकर बात शुरु कर दी। उसने कहा कि उमेश पाल मुझे सजा दिलवाना चाहता है। तभी उसने कहा था कि, उसको जौन दिन मरवाऊंगा 15 दिन नेशनल TV पर चली।

You can share this post!