
ICC Test Ranking: अश्विन बने ‘बादशाह’, किंग कोहली और अक्षर पटेल ने भी लगाई छलांग

ICC Test Ranking: बुधवार को आईसीसी (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। भारत के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले अश्विन और जेम्स एंडरसन (James Anderson) संयुक्त रूप से पहले नंबर पर बरकरार थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी (Border Gavaskar Trophy) में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बावजूद उन्होंने एंडरसन को 10अंक पीछे छोड़कर पहले नंबर पर काबिज हो गए।
कोहली और अक्षर को बड़ा फायदा
इसके अलावा भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी बड़ा फायदा मिला है। विराट कोहली (Virat Kohli) अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेली गई 186रनों की पारी से कोहली को बड़ा फायदा मिला है। भारत की ओर से ऋषभ पंत 9वें और कप्तान रोहित शर्मा 10वें नंबर पर काबिज है।
जड़ेजा नंबर वन ऑलराउंडर
अगर ऑलराउंडर्स की बात की जाए तो सर रवीन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी जबरदस्त फायदा मिला है। अक्षर पटेल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भले ही दो विकेट लिए, लेकिन उन्होंने बल्ले से कमाल करते हुए तीन अर्धशतक जमाए।
अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाते हुए 44वां स्थान हासिल किया। वहीं वो ऑलराउंडर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में मिल रहा है।
लाबुसेन नंबर वन बल्लेबाज
अगर आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (915अंक) पहले स्थान पर काबिज हैं। स्टीव स्मिथ (872) दूसरे, जो रूट (871) तीसरे, बाबर आजम (862) चौथे और ट्रेविस हेड (853) पांचवें स्थान पर जमे हुए हैं।
अगर आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो अश्विन (869) शीर्ष स्थान पर हैं। जेम्स एंडरसन (859) दूसरे, पैट कमिंस (841) तीसरे, कगिसो रबाडा (825) चौथे और शाहीन अफरीदी (787) पांचवें स्थान पर काबिज हैं।