Surya Samachar
add image

सामने आ रही है अमृतपाल की सच्चाई, अब हुआ यह नया खुलासा

news-details

अमृतसर: हर आने वाले समय के साथ अमृतपाल पर बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। आज अमृतपाल पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अब सचाई सामने आई है उसे पढ़ कर आप चौंक जाएंगे।

डर्टी चैट आई सामने

अमृतपाल के पाकिस्तान और ड्रग्स कनेक्शन का तो खुलासा हो ही चुका है। अब उसका एक डर्टी चैट भी सामने आया है। भगोड़े अमृतपाल का कच्चा चिट्ठा सामने आ गया है। खालिस्तान के नाम पर पंजाब के युवाओं को बेवकूफ बनाने वाले अमृतपाल की काली करतूत अब दुनिया के सामने है।

खुद फंसा था ड्रग रैकेट में

अमृतपाल दावा करता था कि वो ड्रग्स के खिलाफ पंजाब में अभियान चला रहा था लेकिन सच तो ये है कि वो खुद ड्रग्स रैकेट से जुड़ा था। इतना ही नहीं शादीशुदा होने के बावजूद अमृतपाल के कई लड़कियों से संबंध थे। वो लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाता था। ये खुलासा अमृतपाल के एक इंस्टा चैट से हुआ है।

इंस्टा अकाउंट आया सामने

अमृतपाल के इंस्टा अकाउंट से पता चला है कि वो एक-दो नहीं कई लड़कियों से संपर्क में था। लड़की के साथ हुई एक चैट में अमृतपाल एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की बात कर रहा है। लड़कियों को अमृतपाल किस तरह धोखा देता था, उसका सबूत सामने आ गया है। अमृतपाल लड़कियों से अपना फोटो शेयर करता था।

आईएसआई से हैं संबंध

अमृतपाल सिंह के पाकिस्तान और ISI से लिंक का खुलासा तो पहले ही हो चुका है। अब जांच के दौरान उसके ड्रग्स माफिया से कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल जिस मर्सिडीज कार से घूमता था वो उसे ड्रग माफिया रवैल सिंह ने गिफ्ट की थी।

You can share this post!