
India vs NZ T20 Series 2023: वनडे के बाद अब कीवियों से टी-20 में दो-दो हाथ, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

India vs NZ T20 Series 2023: मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का समापन हो गया। भारत ने सीरीज में कीवी टीम को 3-0 से धूल चटा दी। अब वनडे के बाद टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। टी-20 में भारत की टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। छोटे फॉर्मेट में भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
ऐसे में टीम इंडिया इस फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों से भरी हुई हैं। लंबे अरसे के बाद युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी टीम में वापसी कर चुके हैं। वह एक शानदार अक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज है लेकिन, टीम के पास पहले से ही शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की जोड़ी मौजूद हैं। ऐसे में पृथ्वी को अंतिम ग्यारह में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।
बता दे कि, पृथ्वी ने हाल ही में रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) में असम के खिलाफ 379 रनों का तिहरा शतक जड़ा था। जिसके बाद टीम इंडिया में एक बार फिर से पृथ्वी की वापसी हुई हैं। बीसीसीआई (BCCI) भी इस वक्त वनडे विश्वकप(WC 2023)के लिए तैयारी कर रहा है। सीनियर खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट रखने के लिए लगातार आराम दे रहा है।
ऐसे में युवा खिलाड़ियों और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास अपनी कप्तानी को साबित करने का सुनहरा मौका है। हालांकि हार्दिक पांड्या ने हाल ही में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ युवा खिलाड़ियों से भरी टीम के साथ 2-1 से टी-20 सीरीज जीती थी। टीम में अब ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) नहीं हैं। ऐसे में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के साथ वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) को खिलाया जाना पक्का माना जा रहा है।
संभावित प्लेइंग इलेवन...
शुभमन गिल, ईशान किशन (WK), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (C), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल