Surya Samachar
add image

New Parliament Building Inauguration: संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर लॉन्च होगा 75 रूपये का सिक्का, जानिए इसकी खासियत

news-details

नई दिल्ली: 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए नए संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है। 28 मई को लोकतंत्र के नए मंदिर यानी नए संसद भवन का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर 75 रुपये का सिक्का लॉन्च किया जाएगा जो आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का प्रतिक होगा। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने दी।

75 रुपये के सिक्के में 4 धातुओं की मिलावट

वित्त मंत्रालय द्वारा 75 रुपये के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, सिक्का 44 मिलीमीटर के व्यास के साथ आकार में गोलाकार होगा और इसके किनारों पर 200 सेरेशन होंगे। यह सिक्का 35 ग्राम का होगा जो कि चार भाग मिश्र धातु से बनाया जाएगा। इन चार धातुओं में50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकेल और 5% जस्ता होगा। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह होगा तो वहीं, अशोक स्तंभ के नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा।

सिक्के पर होगी संसद की तस्वीर

सिक्के के बाईं ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ लिखा होगा तो दाईं ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ शब्द लिखा होगा। इसके अलावा सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा और लायन कैपिटल के नीचे अंतरराष्ट्रीय अंकों में 75 का मूल्यवर्ग लिखा होगा। बात करें सिक्के के दूसरे पहलू की तो दूसरे पहलू में संसद परिसर की तस्वीर दिखाई जाएगी। इसके ऊपरी परिधि पर ‘संसद संकुल’ शब्द देवनागरी लिपि में और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा जाएगा।

नए संसद भवन में सेंगोल होगा स्थापित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संसद भवन के उद्घाटन के दौरान संसद में राजदंड यानी सेंगोल को स्थापित किया जायेगा। वो सेंगोल जो कि 14 अगस्त 1947 में भारत की सत्ता का हस्तांतरण प्राप्त करने के साथ हुआ था। आजादी के समय देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इसे अंग्रेजों से हासिल किया था, जिसे प्रयागराज के आनंद भवन में रख दिया गया था।

 

You can share this post!