Surya Samachar
add image

सास की उम्र 58 साल, बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू बोली संपत्ति के लिए पैदा किया

news-details

आगरा: उत्तर-प्रदेश के आगरा जिले से एक अलग तरह का मामला सामने आया है। जहां एक 58 वर्षीय सास ने शिशु को जन्म दिया। इस पर सास की विधवा बहू ने उसपर संपत्ति में हिस्सा ने देने के मकसद से बेटे को जन्म देने का आरोप लगाया है।

2 साल पहले हुई पति की मौत

सैंया इलाके की रहने वाली युवती के अनुसार उसकी शादी कमला नगर इलाके के रहने वाले एक युवक से हुई थी। वो जिम संचालक का काम करता था और सुख शांती से अपना वैवाहिक जीवन यापन कर रहा था। युवती ने बताया कि 2 साल पहले दिल का दौरा पड़ने से उसके पति की मौत हो गई। जिसके बाद वो अपने ससुराल से आकर मायके में रहने में लगी।

संपत्ति में हिस्सा मांगा तो नहीं दिया-विधवा बहू

विधवा बहू ने बताया कि उसने उसका पति अपनी मां-बाप का इकलौता संतान है। उसके मौत के बाद उसने अपने सास-ससूर से संपत्ति में हिस्सा मांगा। जिसपर उसके सास-ससूर ने जायदाद में कोई भी हिस्सा देने से मना कर दिया। इसी बीच विधवा बहू के सास ने एक बेटे को जन्म दिया। रविवार को दोनों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।

गांव में रहने पर नहीं बनी सहमति

वहीं इस मामले पर विधवा बहू के ससूर का कहना है कि वो अपनी बहू का गांव में रहने के लिए कह रहे हैं लेकिन उनके मृतक बेटे की पत्नी यहां रहने को तैयार नहीं है। जबकि बहू का कहना है कि इस गांव में मकान ही नहीं बना है। अगर यहां मकान बन जाएगा तो वो रहने के लिए तैयार है।

You can share this post!