

#MaharashtraElections2019: परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे सचिन तेंदुलकर,ड्यूटी पर मौजूद पोलिंग अफसर ने लिया गेंद पर ऑटोग्राफ

आज महाराष्ट्र की 288 सीटों पर मतदान जारी है. महाराष्ट्र में वोट डालने के लिए फ़िल्मी सितारों से लेकर कई नेता भी पोलिंग बूथ पर नजर आये. इस मौके पर क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ बांद्रा के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.बांद्रा के पोलिंग बूथ पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला जब खुद ड्यूटी पर मौजूद पोलिंग अफसर ने वोट डालने आए सचिन तेंदुलकर से क्रिकेट की गेंद पर ऑटोग्राफ लिया.
Mumbai: Sachin Tendulkar, wife Anjali and their son Arjun after casting their vote at a polling booth in Bandra (West). #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/SCMPcCOy03
— ANI (@
बिना किसी को निराश किये हुए सचिन ने लेदर की लाल गेंद पर अपना ऑटोग्राफ दिया.
आपक बता दें कि सचिन तेंदुलकर वोटिंग को लेकर काफी जागरूक रहते है और अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करते हैं, साथ ही वे लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करते हैं.