
Realme X2और Realme X2 Pro में आने वाला है नया अपडेट, मिलेंगे कई धांसू फीचर

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी अपने दो स्मार्टफोन Realme X2और Realme X2 Pro के लिए नया अपडेट लेकर आया है. दोनो ही फोन पहले रियलमी U1वर्जन मिलेगा जो आधारित ऐंड्रॉयड 10पर आधारित थे अब नए अपडेट में रोलआउट रियलमी X2के सॉफ्टवेयर वर्जन RMX1992AEX_11.C.05को और रियलमी X2प्रो के सॉफ्टवेयर वर्जन RMX1931EX_11.C.23होगा.
इन फिचर के जुड़ने के बाद फोन में थ्री फिंगर स्क्रीन शॉट जेस्चर फीचर जुड़ जाएगा. यह फीचर दोनों स्मार्टफोन को मिलेगा. इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन्स में ऑप्टिमाइज्ड स्मार्ट साइडबार, पहले से बेहतर वन हैंड ऑपरेशंस और ऑप्टिमाइज यूजर इंटरफेस जैसे फीचर दोनों स्मार्टफोन्स को मिलेगे.
इस अपडेट के बाद दोनों स्मार्टफोन यूजर्स को 'असेस्टिव बॉल ओपेसिटी' और 'हाइड असेस्टिव बॉल ऑन फुलस्क्रीन ऐप' फीचर भी मिलेंगे. इसके अलावा फोकस मोड, नया चार्जिंग एनिमेशन, ऑप्टिमाइज्ड क्विक सेटिंग्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.