
Rajasthan से बड़ी ख़बर, सीएम गहलोत ने 19 नए जिले बनाने का किया ऐलान

Rajastha Ashok Gehlot: शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बड़ा ऐलान किया। सीएम गहलोत ने विधानसभा (Rajasthan Assembly) में घोषणा की कि प्रदेश में अब 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए जाएंगे। जिससे प्रदेश में विकास की गति तेज हो सके और जनता को ज्यादा से ज्यादा सुख सविधा मिल सके।
प्रदेश में होंगे 52 जिले- सीएम
सीएम ने आगे कहा कि अब प्रदेश में 52 जिले हो जाएंगे। सरकार नए बने जिलों का 2 हजार करोड़ से विकास करेगी। जिससे जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा होगी और सरकारी कार्य में पारदर्शिता भी आएगी। जानकारी के लिए बता दे कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले कांग्रेस सरकार (Congress Government) का बड़ा कदम माना जा रहा है।
बदल जाएंगे चुनावी समीकरण
सरकार के इस सदम सेकई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी समीकरणबदलजाएंगे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा फायदा मिल सकता है।विधानसभा में बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिलीं।जिस पर सरकार ने तत्काल संज्ञान लिया। सरकार नेजांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है।मैं अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं। जिससे लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी।
ये होंगे 19 नए जिले
राजस्थान में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, दूदू, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिणस, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरतल, नीमकाथाना, सांचोर, फलोदी, सलुंबर, शाहपुरा इन शहरों को जिला बनाया जाएगा। जिससे तेजी से विकास होगा।