
Zwigato Movie:कपिल शर्मा की नई फिल्म ज्विगेटो रिलीज, डिलवरी बॉय की भूमिका में कॉमेडियन ने निभाया गंभीर रोल

लेखक- शिल्पा गांधी
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की आज एक और बॉलीवुड मूवी ज्विगेटों (Zwigato) रिलीज हो गई है। इस फिल्म को नंदिता दास ने निर्देशित किया है। फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलवरी बॉय की भूमिका निभा रहे हैं जिनका नाम मानस है। कपिल के साथ एक्ट्रेस शाहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं, जो फिल्म में प्रतिमा का किरदार निभा रही हैं।
कपिल शर्मा लंबे समय से कॉमेडी शो कर रहे हैं। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला ‘द कपिल शर्मा शो’ काफी पॉपुलर है। कपिल ने इससे पहले सोनी टीवी पर ही टेलीकास्ट होने वाले कॉमेडी सर्कस के कई सीजन से हास्य की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने करियर के शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष किया। कॉमेडी शो से नाम,पहचान और शोहरत मिलने के बाद उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाना शुरू किया। कपिल के करियर की पहली फिल्म अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित ‘किस किस को प्यार करूं’ थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘फिरंगी’ में काम किया।
ज्विगेटों में कपिल का गंभीर और मजबूत किरदार
जहां कपिल शर्मा ‘किस किस को प्यार करूं’में एक कॉमेडी किरदार में नजर आए थेँ। वहीं वोनंदिता दास की फिल्म ज्विगेटों में एक मजबूत और गंभीर भूमिका निभा रहे हैं।मानस महतो यानिकपिल शर्मा जो कि झारखंड का रहने वाला है।वो अपनी पत्नी प्रतिमा (शहाना गोस्वामी), दो बच्चों और बीमार मां के साथ एक अच्छे जीवन की तलाश में भुवनेश्वर शहर आ जाता है। यहां आकर वो फ्लोर मैनेजर की नौकरी खो देते हैं और डिलीवरी बॉय की नौकरी करने लगते है। मानस इस दौरान अपने जीवन से संघर्ष करते हुए नजर आते हैं।
"मजदूर है तभी मजबूर है"
मानस की पत्नी जो एक गृहिणी है वो अपने पति का समर्थन करने के लिए नौकरी खोजने की कोशिश करती हैं। मानस को प्रतिदिन 15रुपये कमाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। फिल्म में सबसे अच्छा दृश्य तब लगता है जब मानस एक कैप्शन का प्रतिकार करते हुए कहता है कि "मजदूर है तभी मजबूर है"