Surya Samachar
add image

IPL 2023: पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में कौन आगे-कौन पीछे, सूर्या चावला का जलवा कायम

news-details

IPL2023 Orange And Purple Cap: आईपीएल 2023 अब समाप्ति की ओर है। एलिमिनेटर मैच भी खत्म हो गया। अब बस केवल क्वालिफायर-2 और फाइनल का मुकाबला बचा है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) धीरे-धीरे फाइनल की ओर कदम बढ़ा रही है। क्वालिफायर-2 (IPL 2023 Qualifier -2) जीतने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी। धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है।

मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में लड़खड़ाती हुई शुरूआत करने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने प्लेऑफ (IPL Playoff 2023) में जगह बनाई। ऐसे में पर्पल कैप (Purple Cap) और ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में भी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी पीछे नहीं है। एक तरफ टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरी ओर स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawala) धड़ाधड़ विकेट ले रहे हैं।

ऐसे में सूर्या ऑरेंज कैप और पीयूष चावला पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं। सूर्याकुमार यादव सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर मौजूद है। वहीं, पीयूष चावला विकेट चटकाने में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। सूर्याकुमार यादव अब तक सीज़न में 15 मैचों की 15 पारियों में 41.85 की औसत और 183.78 के स्ट्राइक रेट से 544 रन बना चुके हैं।

सूर्या के बल्ले से निकला एक शतक

अब तक इस सीजन में सूर्याकुमार यादव के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 58 चौके और 26 छक्के जड़े हैं। सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर हैं। प्लेसिस ने 14 पारियों में 56.15 की औसत और 153.68 के स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए हैं। शुभमन गिल 722 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। गिल अब तक दो शतक लगा चुके हैं।

चावला का जलवा कायम

अगर विकेट की बात की जाए तो पीयूष चावला 15 मैचों में 21.43 की औसत से 21 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.76 की रही है। पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के पेसर मोहम्मद शमी 26 विकेट के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। इसके बाद स्पिनर राशिद खान 25 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं। शमी ने इस दौरान 7.66 की इकॉनमी और राशिद खान ने 7.92 से रन खर्च किए हैं।

You can share this post!