Surya Samachar
add image

Ind vs Aus: हार से निराश रोहित शर्मा ने पढ़ दिए ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों की तारीफ में कसीदे

news-details

Ind vs Aus Rohit Sharma: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर ली है। पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रलिया ने दूसरा वनडे 10 विकेट से जीता। भारत ने इस मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 26 ओवर में ही 117 रन पर ढेर हो गई। 

हार बेहद निराशजनक- रोहित

ऑस्ट्रेलिया की ओर से रफ्तार के किंग मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजी को पिछले कदमों पर धकेल दिया। इसके बाद 118  रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की तूफानी पारी देखने को मिली। दोनों ओपनर के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा मैच प्रेजेंटेशन के दौरान निराश नजर आए।

रोहित शर्मा ने कहा कि पहला विकेट गिल का गिरने के बाद मैंने और विराट ने अच्छी साझेदारी की थी और लग रहा था कि हम वापसी कर रहे थे। इसके बाद मेरा विकेट गिरते ही विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। जिसे हम रोक नहीं पाए और 117 पर ही ढेर हो गए। हालांकि यह पिच इतने रनों के लायक नहीं थी।

मार्श और मिचेल की तारीफ

रोहित शर्मा ने कहा कि यह हार बेहद निराशजनक है। हम जैसा प्लान बनाकर उतरे थे हम वैसा खेल नहीं दिखा पाए। इससे बहुत निराशा हो रही है। इसके बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर तारीफ की और वह शीर्ष गेंदबाज है। लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए नई गेंद संभाल रहा है।

वहीं, मिशेल मार्श की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी हिटिंग का कोई जवाब नहीं है। वह एक शीर्ष खिलाड़ी है। दुनियाभर में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले वनडे में भी वह शानदार खेल दिखा चुके हैं।

 

You can share this post!