Surya Samachar
add image

‘तू झूठी मैं मक्कार’ की 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, जानिए कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ का रिस्पॉन्स

news-details

मुंबई: इस महीने बॉक्स ऑफिस की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिनमें से एक लव रंजन निर्देशित रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’। तो वहीं दूसरी नंदिता दास द्वारा निर्देशित कॉमेडियन कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’। रिलीज के बाद अब तक किस फिल्म ने जीता अपने फैंस का दिल, वहीं कौन सी फिल्म का रहा ठंडा रिस्पॉन्स। चलिए हम आपकों बताते हैं।

‘तू झूठी मैं मक्कार’

बॉलीवुड डायरेक्टर लव रंजन लव स्टोरीज आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके निर्देशन को ‘प्यार का पंचनामा’,'सोनू के टीटू की स्वीटी’जैसी फिल्मों में काफी पसंद किया जा चुका है। ‘तू झूठी मैं मक्कार’फिल्म में भी उन्होंने शानदार डायरेक्शन किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर किया है। जिनके बीच अच्छी केमिस्ट्री देखी जा रही है। यह फिल्म होली के मौके पर रिलीज हुई थी। जिसे ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म का अब तक का कलेक्शन

‘तू झूठी मैं मक्कार’अपने रिलीज डे 8 मार्च से अब तक लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है। पहले हफ्ते में यह फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं दूसरे हफ्ते में यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है।

‘ज्विगाटो’

वहीं कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी ने स्क्रीन शेयर किया है। अपने जोक्स से हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा इस फिल्म में एक संजीदा किरदार निभा रहे हैं। जिसकी मैनेजर की जॉब छूट जाती है और वो डिलवरी बॉय की नौकरी करके अपना घर चलाते हैं। फिल्म एक आम इंसान के जीवन के संघर्षो पर आधारित है।  

फिल्म का अब तक का कलेक्शन

ज्विगाटो को रिलीज हुए अभी 2 ही दिन हुए हैं। इस फिल्म को अभी तक मिला जुला रिव्यू मिला है। हालांकि यह फिल्म कहीं न कहीं फैंस को पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि ज्विगाटो को सिनेमाघरों में उतने दर्शक नहीं मिल रहे हैं जितनी इसकी उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओपनिंग डे पर फिल्म ने 0.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी की इस फिल्म ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

You can share this post!