
WeatherForecast: यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली समेत इन राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई संभावना

WeatherForecast: शनिवार को दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और यूपी में बादल जमकर बरसे। बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था। दिल्ली एनसीआर और नोएडा में बारिश के साथ-साथ जमकर ओलावृष्टि भी हुई। जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही 30 किमी रफ्तार से चली हवा से पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए।
आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश
बता दे कि, आने वाले दिनों में भी मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। जिसको लेकर मौसम विभाग पहले ही संभावना जता चुका है। मौसम विभाग ने 18 मार्च, दिन शनिवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा,मराठवाड़ा में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी।
इसके अलावा 19 मार्च, दिन रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 20 मार्च, दिन सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया है। जिससे किसानों को सावधान रहने की अपील की गई।
यूपी में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। साथ ही ओले भी गिर सकते हैं। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस समय रबी की फसल की कटाई का समय नजदीक है। राजस्थान में रबी की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है।