
ओटीटी पर दिखेगा शाहरुख-रणवीर का जलवा, बेटे की वेब सीरीज में किंग खान आएंगे नजर

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर तो कई फिल्मों में धमाल मचा ही चुके हैं। अब वो बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को एंटरटेन करने वाले वाले हैं। शाहरूख खान और रणवीर सिंह एक साथ एक वेब सीरीज में काम करते हुए नजर आएंगे। फैंस उन्हें स्क्रीन पर साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
ओटीटी पर शाहरुख-रणवीर का दिखेगा जलवा
इस साल शाहरुख खान ने काफी लंबे समय बाद ‘पठान’फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की। उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया। नतीजा यह रहा कि इसने बॉक्स ऑफिस में करोड़ो का कारोबार किया। शाहरुख-दीपिका और जॉन स्टारर ‘पठान’सुपर डुपर हिट साबित हुई। अब शाहरुख जल्द ही अपने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसमें किंग खान के साथ अपने खास अंदाज और एक्टिंग के लिए मशहूर रणवीर कपूर भी होंगे। यानि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह दोनों दिग्गज कलाकार अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे।
आर्यन रखेंगे निर्दशन में कदम
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर लंबे समय से खबरे आ रही हैं कि वो जल्द ही इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन की वेब सीरीज में शाहरुख खान और रणवीर सिंह एक साथ नजर आएंगे। जिसमें दोनों स्टार एक्टरों का दमदार रोल रहेगा।
27 मई से मुंबई में शुरू होगी शूटिंग
जानकारी के अनुसार आर्यन खान की वेबसीरीज का नाम ‘स्टारडम’होगा। जिसकी शूटिंग 27 मई से मुंबई में शुरू होगी। खबरें तो यह भी आ रही हैं कि, इसमें काम करने वाले कलाकारों के नाम पर मुहर लग चुकी है। हालांकि अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें सीरीज की कहानी फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित है। जिसकी स्क्रिप्ट बिलाल सिद्दीकी के अलावा आर्यन ने भी लिखी है साथ ही वो इसका निर्देशन भी करेंगे।