

ट्रोल के बाद शाहरुख़ खान ने किया योगदान

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने Covid19से लड़ने के लिए PM -CARES फंड और महाराष्ट्र CM राहत कोष में योगदान दिया। वहीँ कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन ने पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 50,000व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट के लिए योगदान करने की बात कही है।
वहीँ बता दे कि कुछ दिन पहले शाहरुख़ खान डोनेट नहीं करने के वजह से ट्रोल हो गए थे। दरअसल कुछ दिन पहले जब अक्षय कुमार ने PM -CARES फंड में 25करोड़ देने का ऐलान किया था तो उसकी लोगों ने खूब तारीफ की। अक्षय के अलावा और भी कई सेलेब्स ने इस लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए PM -CARES फंड में दान किया था। जिसके बाद से शाहरुख खान ट्रोल में शामिल हो गए।