
सतीश कौशिक की पगड़ी रसम 20 मार्च को , अनुपम खेर आयोजित करेंगे प्रार्थना सभा

लेखक-शिल्पा गांधी
मुंबई: मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और स्किप्ट राइटर सतीश कौशिक के निधन से अभी तक बॉलीवुड में गहरा शोक है। उनकी पत्नी और बेटी से मिलने के लिए दोस्त और करीबी लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। सतीश कौशिक की पगड़ी रसम 20 मार्च को होगी। इसके अगले दिन उनके सबसे करीबी और खास दोस्त अनुपम खेर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित करेंगे।
सतीश कौशिक का जन्म हरियाणा में हुआ था। वो दिल्ली के करोल बाग में पले-बड़े। सतीश कौशिक नेशनल ड्रामा स्कूल के पूर्व छात्र थे। बॉलीवुड में अपना पहला ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर किया था। सतीश कौशिक की मौत 9 मार्च को गुरुग्राम में हुई थी। उन्होंने 67 साल की उम्र में जीवन की अंतिम सांस ली, बताया जा रहा है कि मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना था। इस दुखद खबर को उनके दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अभिनेता की मौत पर देश भर में उनके प्रशंसकों और उद्योग जगत से उनके दोस्तों द्वारा शोक व्यक्त किया जा रहा है।
पगड़ी रसम का होगा आयोजन
दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक की मृत्यु के बाद उनका परिवार एक पगड़ी रसम का आयोजन कर रहा है जो 20 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। पगड़ी रसम शाम 4 से 5 बजे के बीच वर्सोवा में सतीश कौशिक के निवास राज क्लासिक में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी फिल्म उद्योगों को भेज दी गई है। इस पगड़ी रसम में सतीश कौशिक के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे।
प्रार्थना सभा का भी होगा आयोजन
अनुपम खेर और सतीश कौशिक जिगरी दोस्त थे। दोनों ने लंबा समय बॉलीवुड में एक साथ बिताया। दोनों एक-दूसरे से रोज फोन पर बातें किया करते थे और साथ टाइम भी स्पेंड किया करते थे। सतीश कौशिक के निधन पर अनुपम खेर की आंखे भर आईं थी। उन्होंने पगड़ी रसम के एक दिन बाद अपने दोस्त सतीश कौशिक के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की हैं। प्रार्थना सभा 21 मार्च को शाम 4 से 5 बजे के बीच जुहू के इस्कॉन मंदिर में आयोजित की जाएगी।