
Sameer Khakar Passes Away: नहीं रहे मशहूर अभिनेता समीर खाखर, 'नुक्कड़' नाटक के 'खोपडी' किरदार से मिली थी पहचान

लेखक- कशिश बजाज
मुंबई: बॉलीवुड अभी मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत के सदमे से उभरा भी नही है कि अब एक और ख़बर ने फिल्मी जगत को सदमे में डाल दिया। अब अभिनेता समीर खाखर (Sameer Khakar) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से बॉलीवुड में गहरा शोक है। मनोज वाजपेयी समेत कई दिग्गज अभिनेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समीर खाखर को मशहूर नाटक नुक्कड़ में खोपडी किरदार के लिए जाना जाता है।
समीर पंचतत्व में विलीन
बताया जा रहा है कि समीर के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में मंगलवार की सुबह भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। 71 वर्षीय समीर का अंतिम संस्कार बोरीवली के बाभाई नाका श्मशान घाट में किया गया।
सांस लेने में हुई थी तकलीफ
समीर के भाई का कहना है की "मंगलवार की सुबह उन्हे सांस लेने में तकलीफ हुई। हमने डॉक्टर को घर बुलाया और डॉक्टर ने उन्हे भर्ती करने के लिए कहा। इसलिए हम उन्हे अस्पताल ले गए और आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया, उसके बाद उनके कई अंग फेल हो गए और बुधवार सुबह करीब 4 बजे उन्हें अंतिम सांस ली।
कई नाटकों और फिल्मों में किया काम
समीर खाखर ने कई जाने माने धारावाहिक जैसे नुक्कड़ ,श्रीमान श्रीमती, परिंदे के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया। सलमान खान की ‘जय हो’, सिद्धार्त मल्होत्रा की ‘हंसी तो फंसी’ सुधीर मिश्रा की ‘सन फलावर’ समेत कई अन्य फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता। खासतौर पर नुक्कड़ में उनके खोपडी के किरदार ने सभी का दिल जीत लिया था। इस किरदार से समीर ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। हाल ही में उन्हें अमेज़न प्राइम वीडियो की फ़र्ज़ी वेब सीरीज में देखा गया था।