Surya Samachar
add image

राखी सावंत ने पति आदिल पर लगाए अफेयर के आरोप, बोलीं मुझे फ्रिज में नहीं जाना

news-details

नई दिल्ली: राखी सावंत ने हाल ही में आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी। उन्होंने अपने पति पर इस शादी को स्वीकार न करने का आरोप लगाया था। हालांकि इसके बाद आदिल ने निकाह कुबूल करते हुए राखी के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की थी। अब राखी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने पति आदिल के उपर धोखा देने का आरोप लगा रही हैं।

बॉलिवुड की कई फिल्मों में आइटम सॉग कर चुकी राखी सावंत हमेशा चर्चा में बनीं रहती हैं। बिग बॉस से लेकर कई रिलायटी शो से राखी ने काफी सुर्खियां बटोरी। वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। अब राखी नेअपने पतिपर आरोप लगाया है कि उनका किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा है।बता दें राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने 8 महीने पहले शादी की थी। जिसके लिए राखी ने इस्लाम धर्म भी कुबूल किया और अपने नाम के साथ फातिमा भी जोड़ा था।

राखी ने दी आदिल की गर्लफ्रेंड को धमकी

राखी सावंत ने कहा है कि मैं अपनी शादी के लिए लड़ना जानती हूं। मैंने आदिल की गर्लफ्रेंड को धमकी दी है कि वो आदिल को छोड़ दे। उन्होंने कहा कि अगर आदिल की गर्लफ्रेंड उसे नहीं छोड़ती है तो मैं उसका वीडियो वायरल कर दूंगी। राखी ने आगे बताया कि उन्होंने आदिल से कहा कि अभी भी समय है वापस लौट आओ।

मुझे फ्रीज में नहीं जाना है-राखी

वीर भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राखी का ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें राखी कहती हुईं सुनी जा रही हैं कि आदिल ने इसलिए 8 महीने की शादी खामोश रखवाई क्योंकि उन्हें किसी और से अफेयर करना था। राखी ने कहा कि उन्होंने आदिल को 1 नहीं 10 चांस दिए हैं। जब वो मेरे लिए लॉयल नहीं है तो उस लड़की के लिए क्या लॉयल रहेगा। आप लोग कहते हैं घर की बात घर में रखो, लेकिन मुझे फ्रिज में नहीं जाना है।


You can share this post!