Surya Samachar
add image

Politics News: ‘24’ का शोर,‘80’ पर जोर…बीजेपी में बैठक और गहन वार्ता, सपा भी निकाल रही रास्ता

news-details

Politics News:  साल 2024 में होने वाले आम चुनाव में अभी एक साल से भी ज्यादा का वक्त बचा है। सियासी पार्टियां बैठक में वार्ता कर जीत का रास्ता अभी से खोज रही है। बीजेपी अभी से साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक पर बैठक कर रही है।

बीते दो दिनों से बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और कार्यसमिति की बैठक कर साफ संकेत दे दिया है कि वह आम चुनाव में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बीजेपी 80सीटों वाले उत्तर प्रदेश के लिए खास प्लान तैयार भी कर रही है।

20जनवरी से बीजेपी में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। आपको बता दे बीजेपी हारी हुई सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है, इसीलिए गाजीपुर को जनसभा के लिए चुना गया। आगे गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी की रैलियां भी प्रस्तावित हैं।

दूसरी ओर, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मास्टर प्लान बनाने में लगे हैं। हर लोकसभा सीट के 225 से 250 पोलिंग बूथ पर सारा फोकस किया है। ये वही पोलिंग बूथ हैं, जिन्हें खुद बीजेपी भी अपनी कमजोर नस मानती है और सारा ध्यान इन्हीं पर लगा रही है।

चलिए अब आपको साल 2024 के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान बताते हैं।

80 सीटों पर धार देने में जुटी बीजेपी

मिशन 2024 के लिए अभी से हो रही तैयारी

2014 में बीजेपी को यूपी से 73 सीटें मिली

मिशन 80 के तहत सभी सीटों पर जीत के लिए कर रही मंथन

यूपी में बीजेपी को टक्कर देने के लिए सपा भी अपने कील और कांटे दुरूस्त कर प्लान बनाने में लगी है। ये रहा सपा का बिन्दुवार मास्टर प्लान।

अखिलेश यादव ‘मास्टर प्लान’ बनाने में जुटे

हर लोकसभा सीट के 225 से 250 पोलिंग बूथ पर कर रहें फोकस

सपा के गढ़ को अभेद्य बनाने में जुटे अखिलेश यादव

विधानसभा बजट सत्र के बाद अखिलेश करेंगे बड़ा आंदोलन

कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का बनाया जा रहा प्लान

ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की 80 सीटों पर पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा के सियासी बाणों की काट कैसे तैयार करते हैं।

 

 

You can share this post!