Surya Samachar
add image

IND vs NZ : हार्दिक की कप्तानी को कीवियों की चुनौती, टी20 में भी भारत करेगा क्लीन स्वीप?

news-details

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले दोनों ही टीमों के कप्तान बदले जा चुके हैं। रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को एक बार फिर टीम का नेतृत्व सौंपा गया। वहीं न्यूजीलैंड टीम की कमान टॉम लैथम की जगह मिशेल सैंटनर के हाथों में होगी। इस सीरीज में भी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किया गया है।ऐसे में हार्दिक पांड्या के ऊपर फिर से बतौर कप्तान और सीनियर खिलाडी के चलते अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी।

टी20 में भारत करेगा क्लीन स्वीप ?

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कीवियों को चारों खाने चित कर दिया। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मैन इन ब्लू ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। बीसीसीआई और फैंस को इसमें भी टीम से बेहतरीन प्रदर्शन कर क्लीन स्वीप की उम्मीद है।

पांड्या की कप्तानी को कीवियों की चुनौती

भारतीय टीम बड़े बदलाव की तरफ बढ़ चुकी है। बीसीसीआई ने वनडे फार्मेट के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बरकरार रखा है। जबकि टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टी20 फार्मेट की कमान सौंपी जा चुकी है। हार्दिक ने बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम को कामयाबी भी दिलाई। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 2-1 से जीत हासिल की। अब हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खुद की कप्तानी को साबित करना है। उनके सामने कीवियों की चुनौती है। अगर इस बार फिर भी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करती है तो फिर निश्चित है कि भविष्य में लंबे समय के लिए उन्हें टी20 की कमान सौंपी जा सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन--

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल,पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, उमरान मलिक, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन--

मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चापमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, हेनरी शिपले, ब्लेयर टिकनर।

You can share this post!