Surya Samachar
add image

Ind vs Aus : मुंबई वनडे में भारत का धमाका, 12 साल बाद वानखेड़े में कर दिखाया कारनामा

news-details

Ind vs Aus 2023: टेस्ट सीरीज के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की भी जीत के साथ शुरूआत की। भारत के लिए ये मैच काफी खास रहा। इस वनडे मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कप्तानी संभाल रहे थे।वहीं सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम की थी जिसके खिलाफ भारतीय टीम 12 साल से एक खास पल का इंतजार रही रही थी।

12 साल बाद वानखेडे में जीता भारत

बता दे कि, मुंबई में खेले गए पहले मैच को जीतकर टीम इंडिया ने 12 साल के बाद एक बड़ा कारनामा करके दिखाया। टीम इंडिया ने पिछले 12 सालों से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी वनडे मुकाबला नहीं जीता था। ऐसे में ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम था, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया क हराने का कारनामा कर दिखाया।

तेज गेंदबाजों ने ढहाया कहर

जानकारी के लिए बता दे कि आखिरी बार जब इस मैदान पर दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तब टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 65 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए अकेले 81 रन बनाए। भारत की तरफ से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दो और कप्तान हार्दिक पांड्या-चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। भारत की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 75 और जडेजा ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली। मुंबई वनडे को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

 

You can share this post!