
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में होगी जबरदस्त टक्कर, जानिए आंकड़ों में कौन किस पर है भारी

नई दिल्ली: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार चौथी बार अपना कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से पटखनी दी। दिल्ली और नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम कंगारु टीम पर पूरी तरह से हावी रही। हालांकि इसके बाद धर्मशाला में जीत और फिर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ कराकर कंगारु टीम ने अपनी लाज बचाई।
अब शुक्रवार से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं। जिनकी जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगें। वही पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया करना चाहेगी वनडे सीरीज पर कब्जा
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर जैसे ही आई उसके सामने अनेक समस्याएं खड़ी हो गई। स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर समेत कई खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए। वहीं कप्तान पैट कमिंस अपनी मां की बीमारी के चलते वतन वापस लौट गए। बाद में उनकी मां का निधन भी हो गया। दूसरे और चौथे मैच में टीम की कमान स्टीव स्मिथ कौ सौंपी गई। उन्होंने टीम को 4-0 से सीरीज गंवाने से बचाया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में पूरी जान लगा देगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इसी साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। उस लिहाज से ये वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्व है। वर्ल्ड कप से पहले स्टिव स्मिथ की कप्तानी में कंगारु टीम वनडे सीरीज में जीत हासिल करके मानसिक बढ़त लेना चाहेगी।
क्या कहते हैं आंकड़ें ?
भारत की जमीन पर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो उसने पांच वनडे सीरीज जीती हैं। जबकि भारत ने भी कंगारु टीम के ऊपर इतने ही सीरीज में जीत हासिल की है। दोनों देशों के बीच भारत में आखिरी वनडे सीरीज 2019-20 में खेली गई थी। जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी। इससे पहले 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से वनडे सीरीज में कब्जा किया था। ऐसे में दोनों देशों के बीच 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है।
वनडे सीरीज का शेड्यूल---
पहला वनडे: शुक्रवार 17 मार्च, मुंबई (दोपहर 2 बजे से)
दूसरा वनडे: रविवार 19 मार्च, विजाग (दोपहर 2 बजे से )
तीसरा वनडे: बुधवार 22 मार्च, चेन्नई (दोपहर 2 बजे से)
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम----
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।