Surya Samachar
add image

मध्य प्रदेश में H3N2 वायरस का पहला केस,सावधानी बरतने की जरूरत

news-details

लेखक- काजल सिंह

भोपाल: H3N2 वायरस धीरे-धीरे अब देश के कई प्रदेशों में पैर पसारता जा रहा है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस की एंट्री अब मध्यप्रदेश में हो चुकी है। जहां प्रदेश की राजधानी भोपाल में इसका पहला मामला सामने आया है।

मध्य प्रदेश में पहला एच3एन2 केस

भोपाल के बैरागढ़ में एक व्यक्ति इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। युवक ने बताया कि उसे खांसी, बुखार, और जुकाम की शिकायत थी। तेजबुखार आने पर वो भोपाल एम्स में डॉक्टर को दिखाने गया था। जिसके 4 दिन बाद भोपाल के एम्स ने मरीज का सैंपल दिया। डॉक्टर्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला मरीज H3N2 का शिकार है। हालांकि भोपाल के स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार युवक अब पूरी तरह से स्वस्थ है। उसका घर में ही इलाज किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में अब तक 3 लोगों की मौत

बता दें इससे पहले देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस के केस मिल चुके हैं। इसमें गुजरात,कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत कई राज्य शामिल हैं। महाराष्ट्र में अब तक इससे 3 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि उसमें से एक युवक की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसकी H3N2 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

हरियाणा में   H3N2 इन्फ्लूएंजा

वंही गुजरात के वडोदरा में भी एक 58 वर्षीय महिला की मौत एच3एन2 वायरस वजह से हुई। हरियाणा के यमुनानगर में भी H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को रेवाड़ी में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित 4 महीने की मासूम की मौत के बाद अब हिसार में भी एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि बताया जा रहा है कि, ये मरीज पंजाब का रहने वाला है। 

सावधानी बरतने की जरूरत

कोविड 19 की तरह ही H3N2 इन्फ्लूएंजा से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। H3N2 वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक अपील भी जारी की है।  जिसमें बताय गया है कि बुखार और सिरदर्द होने पर सिर्फ पेरासिटामोल दवाई ले। इसके अलावा अन्य एंटीबायोटिक दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

You can share this post!