Surya Samachar
add image

Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने की मांग, ईडी बोली- ‘सिसोदिया ने अपना फोन किया नष्ट’

news-details

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) कथित शराब घोटाले में जेले में बंद है। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सिसोदिया की अतिरिक्त रिमांड बढ़ाने की मांग की है। ईडी का कहना है कि सिसोदिया ने अपना फोन नष्ट कर दिया है। अभी मामले में पूछताछ चल रही है। जिसके चलते सिसोदिया की रिमांड अवधि को और बढ़ाया जाए। जिसको लेकर सिसोदिया के वकील ने विरोध किया।

7 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग

सिसोदिया के वकील का कहना है कि अपराध से अर्जित संपत्ति पर एजेंसी कुछ नहीं बोल रही है बस रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही है। बता दे कि, सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया। जिस पर ईडी ने 7 दिनों की रिमांड बढ़ाने की मांग की है।  

10 मार्च को ईडी ने हिरासत में लिया

राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 मार्च को सिसोदिया को 17 मार्च तक ईडी (ED) की हिरासत में भेज दिया था। ईडी ने उस अपराध का पर्दाफाश करने के लिए हिरासत में लिया था जिसमें 290 करोड़ रुपए अपराध से अर्जित संपत्ति करने का आरोप है। ईडी ने 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में सिसोदिया को तिहाड़ जेल  (Tihar Jail) से गिरफ्तार किया था।

बता दे कि, 28 फरवरी को सबसे पहले सीबीआई (CBI) ने नोटिस देकर मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। बाद में सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अर्जी डाली थी। जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने फटकार लगाते हुए निचली अदालत में जाने को कहा था।

You can share this post!