
IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखी 270 रनों की चुनौती

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वनडे में भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा है। कंगारु टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बैट्समैन एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अक्षर पटेल को और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट हासिल हुआ।
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने टीम को एक बार फिर ठोस शुरूआत दी। मार्श ने 47 गेंदों पर 47 रन बनाएं। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौंके और 1 छक्के जड़े। वहीं ट्रेविस ने 31 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौंके और 2 छक्के शामिल रहें।
भारतीय टॉप ऑर्डर पर जीत की जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत के सामने चुनौतीपूर्ण 270 रनों का लक्ष्य रखा है। अब भारतीय टॉप ऑर्डर पर इस मैच को जीताने की जिम्मेदारी होगी। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ठोस शुरूआत करनी होगी। ताकि मध्यक्रम में टीम के ऊपर ज्यादा दबाव ना आए। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली को भी आज बड़ी पारी खेलनी होगी जिससे टीम इंडिया वनडे सीरीज पर कब्जा कर सके।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें—
भारतीय टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलियाई टीम- स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), एश्टन एगर, नाथन एलिस और सीन एबॉट।