Surya Samachar
add image

Ind vs Aus ODI: विशाखापटनम में ऑस्ट्रेलिया ने पलटे इतिहास के पन्ने, ODI में बनाया महारिकॉर्ड

news-details

Ind vs Aus ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में कई शर्मनाक रिकॉर्ड बने तो इस मैच में इतिहास के पन्ने भी पलटे गए। इस एकतरफा मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। साथ ही एक बार फिर से क्रिकेट इतिहास में बड़ा कारनामा कर दिखाया।

भारत को मिली 10 विकेट से हार

बता दें कि, विशाखापटनम मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बाद में ओपनर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 11 ओवरों में 118 रन बना डाले।

विराट ने बनाए 31 रन

बता दे कि, भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 26 गेंदों में 26 रन बनाकर अक्षर पटेल (Axar Patel) नाबाद रहे। हालांकि दूसरे छोर पर विकेटों का गिरना जारी रहा। जिसके बावजूद अक्षर पटेल कुछ खास नहीं कर पाए। भारत 117 रनों पर ढेर हो गया।

ऑस्ट्रेलिया ने दोहराया इतिहास

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक ऐसी टीम बन गई है, जिसने टीम इंडिया को 2 बार वनडे में 10 विकेट से हराया है। साल 2020 में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा था और अब 2023 में एक बार फिर ये एकतरफा मैच जीत लिया है। विशाखापटनम में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से दो दशकों बाद इतिहास के पन्ने पलटे हैं।

You can share this post!