Surya Samachar
add image

Delhi: घोटाले की जांच के बीच केजरीवाल का बड़ा फैसला, पुरानी आबकारी नीति को 6 महीने आगे बढ़ाया

news-details

Delhi Excise Policy: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) कथित शराब घोटाले में जेल में बंद है। कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) में अभी जांच चल रही है इस बीच बुधवार को बड़ी ख़बर सामने आई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पुरानी एक्साइज नीति को 6 महीने और आगे बढ़ा दिया है।

नई पॉलिसी बनाने का आदेश

सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) नेअधिकारियों को जल्द नई नीति बनाने का आदेश दिया है। इसके अलावा दिल्ली में 6 महीनों में केवल 5 दिन का ड्राई डे रहेगा। इससे पहले दिल्ली सरकार(Delhi Government) की ओर से लाई गई आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया गया था। साथ ही सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी के तैयार होने तक पुरानी शराब नीति को लागू किया गया था।

6 महीने लागू रहेगी पुरानी आबकारी नीति

हालांकि,अभी तक अधिकारियों की ओर से नई एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) तैयार नहीं हो पाई है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 6 महीने के लिए पुरानी शराब नीति को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।साथ ही अधिकारियों से जल्द नई नीति को तैयार करने को कहा गया है।

कथित शराब घोटाले में चल रही जांच

आपको बता दे कि दिल्ली आबकारी नीति के कथित घोटाले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कथित घोटाले को लेकर सीबीआई(CBI)और ईडी(ED)की जांच चल रही है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तिहाड़ जेल में बंद है।

जानकारी के लिए बता दे कि मनीष सिसोदिया को 28 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार करने से पहले सिसोदिया से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद सिसोदिया को कोर्ट ने सीबीआई की रिमांड पर भेजा था। बाद में तिहाड़ में ईडी ने भी सिसोदिया से पूछताछ की थी।

You can share this post!