

Viral Video: पुलिस अधिकारी को बंदर ने दी हेड मसाज
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पुलिस थाने से एक वीडियो सामने आया है. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. थाने में पुलिसकर्मी को एक बंदर ने हेड मसाज दिया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. वीडियो को ट्विटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने साझा किया है.
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) October 8, 2019
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त है और उनके बंदर सिर पर चढ़कर हेड मसाज दे रहा है. यह घटना पीलीभीत के पुलिस विभाग में घटि है. बंदर और इंस्पेक्टर बिना किसी परेशानी के अपने-अपने काम करने में व्यस्त दिख रहे हैं.
राहुल श्रीवास्तव ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ''पीलीभीत के इन इंस्पेक्टर साहब का अनुभव ये बताता है कि यदि आप काम करने में व्यवधान नहीं चाहते हैं तो रीठा, शिकाकाई या अच्छा शैम्पू इस्तेमाल करें.'' ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद यूज़र्स पुलिसकर्मी और बंदर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूज़र्स ने अपने-अपने तरीके से इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी हैं..
एक यूजर ने लिखा, 'सर अपना काम कर रहे हैं और सर के सिर पर बंदर अपना काम कर रहा है. दोनों ही अपने-अपने काम में मग्न हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''बहुत सुकून देने वाला वीडियो''