Surya Samachar
add image

UP: 65 घंटे के बाद बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, ऊर्जा मंत्री के साथ कई मांगों पर बनी सहमति

news-details

UP: यूपी में बिजली कर्मियों की 65 घंटों से जारी हड़ताल खत्म हो गई। बिजली कर्मियों ने आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने का ऐलान कर दिया। बता दे कि बिजली कर्मियों की ऊर्जा मंत्री के साथ कई दौर की बैठकें हुई। जिसके बाद कर्मियों की ऊर्जा मंत्री के साथ कई मागों पर सहमति बन गई। बाद में बिजली कर्मियों ने आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर दिया।

सरकार और कर्मियों के बीच बनी सहमति

बता दे कि, बिजली कर्मियों को सरकार की ओर से भरोसा दिया गया कि जिन 3,000 लोगों को निकाला गया थाऔर22 लोगों पर एस्मा लगाया था, 29 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन सभी को सरकार वापस लेने जा रही है। जिसके बाद सरकार और कर्मियों के बीच सहमति बन गई।

समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने सीएम योगी आदित्यनाथ के आह्वान और हाईकोर्ट के सम्मान में हड़ताल को खत्म किया है। हालांकि, हमें अभी तक लिखित में कोई सम्मान नहीं मिला है लेकिन ऊर्जा मंत्री ने समझौते का आश्वासन दिया है। जिसके बाद ही इस हड़ताल को समाप्त कर दिया गया।

यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देश

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देशित भी किया है कि अब तक कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में चाहे एफआईआर हो, निलंबन हो या अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई हो, इसे शीघ्र वापस लिया जाएगा।

You can share this post!