

टिम पेन को पारी घोषित करना पड़ा महंगा, फैंस बोले- वॉर्नर को नहीं बनाने दिए 400 रन

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पारी घोषित करना उनके लिए सिरदर्द बन गया है। दरअशल जब पेन ने पारी घोषित की, तब डेविड वॉर्नर 335 रनों पर नाबाद थे और टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 589 रन था। पेन की इस घोषणा ने वॉर्नर से 400 रन बनाने का मौका छीन लिया। इस पर सोशल मीडिया पर पेन की काफी आलोचना की जा रही है।
ट्विटर पर यूजर ने किया ट्रोल
एक और यूजर ने पेन के इस फैसले को दुखद बताया है, 'टिम पेन ने एक खिलाड़ी के जीवन में आने वाले एक मात्र और सबसे बड़े मौके को छीन लिया। अगर डेविड वॉर्नर विकेट पर 10-11 ओवर और रहते तो वह आसानी से ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ देते।'
— Shanawaz (@shanawazralam) November 30, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'निश्चित तौर टिम पेन किसी चीज को लेकर ईष्या कर रहे होंगे। वह जानते थे कि अगर वह पारी को आगे बढ़ाते हैं, तो वॉर्नर 370-380 तक पहुंच जाएंगे और फिर इसके बाद पारी घोषित करना ठीक नहीं होगा।'