
विराट कोहली को शोएब अख्तर ने दी सलाह, बोले खेलें सिर्फ ये फॉर्मेट

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर भारतीय क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखते हैं। वो टीम इंडिया की रन मशीन विरीट कोहली को लेकर भी बयान देते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने कोहली के करियर को लेकर अपनी सलाह दी है।
विराट कोहली पिछले डेढ़ दशक से भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में शानदार बैटिंग की है। कोहली के नाम सैकड़ों रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनकी तुलना अक्सर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की जाती है। कोहली सचिन के 100 शतकों के करीब तेजी से पहुंच रहे हैं। किंग कोहली को लेकर शोएब अख्तर ने एक बार फिर अपना सुझाव दिया है।
कोहली को खेलना चाहिए सिर्फ 2 फॉर्मेट-अख्तर
विराट कोहली लगातार तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं। कुछ दिन पहले कोहली की फॉर्म उनसे रुठ गई थी, लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी करके अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली को अब पूरी तरह केवल दो फॉर्मेट (टेस्ट और वनडे) पर ध्यान देना चाहिए ताकि वो 100 शतक के आंकड़ें को पार कर सके।
शोएब अख्तर का कहना है कि, टी20 फॉर्मेट में बहुत ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है। जबकि कोहली को फटाफट क्रिकेट खेलना रास आता है। अख्तर ने कहा कि, कोहली को अपने शरीर को बचाने के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना चाहिए। अख्तर ने कहा कि विराट कोहली अगले 6से 8 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं और सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। अख्तर ने कहा कि अगर उन्होंने 30 या 50 टेस्ट मैच और खेले, तो मुझे पूरा भरोसा है कि वो इनमें 25 शतक लगा देंगे।