Surya Samachar
add image

करिश्मे का इंतजार, खुद को रखूंगा तैयार, टीम में वापसी पर बोले धवन, पत्नी से अलग होने की भी बताई वजह

news-details

दिल्ली: भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें टेस्ट और टी20 फॉर्मेट के बाद अब वनडे के लिए भी इंडियन टीम में सेलेक्ट नहीं किया जा रहा है। जिसपर बीच शिखर ने कहा है कि उनकी जगह शुभमन गिल को मौका देकर चयनकर्ता और कप्तान ने सही किया। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक की वजह भी बताई है।

रोहित-शिखर की जोड़ी ने जीताए कई मैच

बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन ने भारतीय टीम को कई मैच जीताए हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में घरेलू धरती के अलावा विदेश में भी ढेरों रन बनाए हैं। एक समय शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी भारतीय टीम की रीढ़ हुआ करती थी। बाए और दाएं हाथ के इस बैटिंग कॉम्बिनेशन ने कई मैचों में शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया की ठोस शुरूआत दी। दोनों ने बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय टीम को कई मैच जीताए।

पहले टेस्ट और टी20 के किया गया ड्रॉप

इसके कुछ सालों बाद धवन को पहले टेस्ट टीम और फिर टी20 फॉर्मेट में जगह मिलना बंद हो गई। लेकिन उन्हें एकदिवसीय मुकाबलों में मौका दिया जा रहा था। कई मौको पर नियमति कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में धवन ने टीम की कप्तानी भी की। उन्होंने इस दौरान भारत को कई सीरीज में जीत दिलाई।

इसके बाद पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की करारी हार हुई। जिसके बाद टीम में कई बदलाव हुए। जिसमें से एक शिखर धवन को भारतीय टीम से बाहर करना था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन को ओपनर के तौर पर तरजीह दी जा रही है। इसी साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है, जिसमें शिखर को टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं ये सवाल खड़े हो रहे हैं। अब धवन ने इन सभी मामलों पर अपनी बात रखी है।

टीम में वापसी के लिए खुद को तैयार रखूंगा-धवन

शिखर धवन ने कहा कि उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप करना और शुभमन गिल को मौका देना चयनकर्ताओं, कप्तान और कोच का एक सही निर्णय था। उन्होंने कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो खुद भी ऐसा ही करते। टीम में अपनी वापसी पर धवन ने कहा कि वो भविष्य में होने वाले किसी भी करिश्मा के लिए खुद को तैयार रखना चाहते हैं, जिससे उन्हें भारतीय टीम में वापस बुलाया जा सके। इसके वो कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहते हैं। धवन ने कहा- भले ही मौका न आए, मुझे अपने दिल में इस बात का पछतावा नहीं होगा कि मैंने खुद को तैयार नहीं किया। मेरे हाथ में जो कुछ भी है, मैं वह करना चाहता हूं।

शिखर का गब्बर अंदाज फैंस को पसंद

शिखर धवन को भारतीय टीम में गब्बर कहके बुलाया जाता है। वो जब भी शतक, अर्धशतक या फिर कैच लपकते हैं तो एक खास अंदाज में इसका जश्न मनाते हैं। शिखर अपनी मूंछो पर ताव देते हुए अपनी जांघों पर थपकी मारते हैं। फैंस को उनके जश्न मनाने का यह अंदाज बेहद पंसद आता है।

अब शादी करूंगा तो वो गलतियां नहीं दोहराऊंगा-धवन

शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से दो महीने पहले अलग हो गए थे। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि, धवन ने कहा किमैं फेल रहा क्योंकि मुझे रिलेशनशिप्स और शादी को लेकर मुझे नहीं था। मैं इसके लिए दूसरों पर अंगुली नहीं उठाता। आज मैं क्रिकेट के बारे में जो बातें करता हूं, मुझे उसी के बारे में 20 साल पहले पता नहीं था। यह अनुभव के साथ आता है।धवन ने आगे कहा कि अभी मेरा तलाक का मामला चल रहा है। कल अगर मैं फिर से शादी करना चाहूंगा, तो मैं उस क्षेत्र में और अधिक समझदार हो जाऊंगा। मुझे पता चल जाएगा कि मुझे किस तरह की लड़की चाहिए। ऐसा कोई जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता सकूं। मैं कोशिश करूंगा कि अगर मैं अब शादी करता हूं तो पहले वाली गलतियां नहीं दोहराऊं।

You can share this post!