Surya Samachar
add image

Peshawar Blast: कौन है उमर खालिद खुरासानी ?जिसकी मौत के बदले 90 शवों का लगाया गया ढेर

news-details

Peshawar Blast: सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर में हुए ब्लास्ट ने पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया। इस ब्लास्ट में अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। बता दे कि, ब्लास्ट पेशावर की एक खचाखच भरी हुई मस्जिद में हुआ था।

TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी

आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी (TTP) ने कहा है कि यह हमला उमर खालिद खुरासानी (Umar Khalid Khurashani) की मौत का बदला है। ऐसे में सवाल सुलग उठता है कि कौन है उमर खालिद खुरासानी?जिसकी मौत का बदला लेने के लिए टीटीपी ने लाशों का ढेर लगा दिया।

खुरासानी का लिया बदला- TTP

आपको बता दे कि, उमर खालिद खुरासानी टीटीपी का कमांडर (TTP Commander Umar Khalid Khurashani) था, जो पिछले साल अगस्त में पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के हाथों मारा गया। खुरासानी के भाई और टीटीपी (TTP) के मेंबर मुकर्रम के जरिए ही यह पता चला कि वे खुरासानी की मौत को भुला नहीं पाए हैं और उन्होंने पूरी तैयारी के साथ पेशावर मस्जिद (Peshawar Masjid) हमले को अंजाम दिया।

मोहम्मद एजेंसी में हुआ था जन्म

टीटीपी के कमांडर खुरासानी का जन्म पाकिस्तान (Pakistan) की मोहम्मद एजेंसी (Mohommed Agency) में हुआ था। उमर खालिद का असली नाम अब्दुल वली मोहम्मद (Abdul Vali Mohommed) था। उसकी शुरुआती तालीम उसके गांव (SAFO) में हुई लेकिन बाद में वह कराची (Karachi) के कई मदरसों में पढ़ा। वह बेहद कम उम्र में आतंक से जुड़ गया था। वह शुरुआत में पाकिस्तान के इस्लामी जिहादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन से जुड़ा था, जो मुख्य रूप से कश्मीर में एक्टिव था।

You can share this post!