
Pakistan: जेल जाएंगे इमरान खान ? लाठी डंडों के साथ पुलिस के सामने खड़े हुए समर्थक

Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान की सियासत में इस समय भूचाल मचा हुआ है।पाक के पूर्व पीएम इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। सोमवार को भी लाहौर स्थित उनके आवास पर पुलिस और रेंजर कंमाडो हेलिकॉप्टर के साथ गिरफ्तारी के लिए पहुंच गए थे। आज भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो इमरान खान के समर्थक हाथों में लाठी डंडों से लैस होकर पुलिस के सामने खड़े गए।
पूर्व पीएम पर जज को धमकाने का आरोप
जानकारी के लिए बता दे कि इमरान खान पर एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने का आरोप है। जिसको लेकर अदालत ने दो गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। अदालत ने दो टूक कहा था कि मुल्क का कानून सर्वोपरि है। मुल्क में किसी जज को सरेआम धमकाया नहीं जा सकता है। चाहे कोई किसी भी पद पर क्यों न होउसे अदालत के सामने पेश होना पड़ेगा।
सोमवार को बच निकले थे पूर्व पीएम
गौरतलब है कि सोमवार कोलाहौर स्थित उसके घर पर पुलिस और रेंडर कमांडो गिरफ्तार करने के लिए हेलिकॉप्टर के साथ पहुंचे थे। लेकिन इमरान खान बड़ी ही चालाकी से अपने घर से निकल गए और सीधे एक रैली को संबोधित करने चले गए। जिसके बाद समर्थकों के हुजूम के बीच पूर्व पीएम को पकड़ना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया था।
आज पुलिस फिर से उसी कोशिश में है और इमरान को किसी भी कीमत पर गिरफ्तार करना चाहती है लेकिन समर्थकों ने पुलिस के रास्ते को रोक रखा है। कई नौजवान हाथों में लाठी-डंडे लेकर अपने नेता की सुरक्षा में खड़े हो गए। इस समर्थन पर मरियम नवाज शरीफ ने कहा है कि अगर कोई भी पुलिस का जवान घायल होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इमरान खान की होगी।