Surya Samachar
add image

Haryana: हरियाणा में H3N2 वायरस से एक और मौत, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

news-details

Haryana: हरियाणा में इंफ्लुएंजा (Influenza) के केस लगातार बढ़ रहे हैं और शुक्रवार को इस वायरस से एक और मौत हो गई। हिसार (Hisar) के निजी अस्पताल में वायरस से ग्रस्त मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे पहले सोनीपत में (H3N2) वायरस से मौत हुई थी। बता दे कि मृतक पंजाब के सुनाम का रहने वाला था और निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था। मृतक मोटापा, शुगर और अन्य बीमारियों से ग्रस्त था।

वहीं, मौत के बाद निजी अस्पताल ने सिविल अस्पताल के पास डेथ समरी भेजी दी। जिस पर सिविल अस्पताल की टीम ने पंजाब स्वास्थ्य विभाग को मृतक की रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। डिप्टी सिविल सर्जन सुभाष खतरेजा ने बताया कि मृतक के दोनों लंग्स में निमोनिया था। उसका वजन एक क्विंटल 60 किलो था। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इन्फ्लुएंजा के 7 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

अब तक 11 केस आए सामने

जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा में अब तक एच3एन2 के 11 केस सामने आ चुके हैं। हिसार स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल सहित सभी सीएचसी (CHC), पीएचसी (PHC) पर भी फ्लू कॉर्नर (Flu Corner) बना दिए हैं। इसमें संदिग्ध मरीजों के एक्स-रे के बाद सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को फ्लू कॉर्नर (OPD)में करीब 120 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की है।

उल्लेखनीय है कि फ्लू के लक्षणों को सी कैटेगरी के मरीजों के एक्स-रे कराए जाएंगे। एक्स-रे जांचने के बाद इन्फ्लुएंजा (Influenza Symptoms) के लक्षण होने का संदेह होगा तो उसके सैंपल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजे जाएंगे। संदिग्ध मरीजों को आइसोलोनशन और मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल अस्पताल में 8 बैड आरक्षित किए गए है। जिसमें फिलहाल कोई मरीज भर्ती नहीं है।

You can share this post!