
IPL 2023 MI vs GT Qualifier2: शुभमन गिल ने उड़ाए मुंबई इंडियंस के होश, 60 गेंदों में ठोके 129 रन

IPL 2023 MI vs GT Qualifier2 Shubhman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। आज सीजन का क्वालिफायर-2 मैच खेला जा रहा है।जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने हैं। यह मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है।
गिल ने खेली 129 रनों की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की ओर से धमाकेदार शुरूआत हुई। शुभमन गिल ने एक बार फिर से शतक लगाया। गिल ने सीजन का तीसरा शतक लगाया। गिल ने 60 गेंदों में 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। गिल का विकेट पिछले मैच के हीरो रहे आकाश मधवाल ने लिया।
गुजरात के दूसरे ओपनर ऋद्धिमान साहा ज्यादा खास नहीं कर सके और 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। साहा का विकेट दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला ने लिया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने भी शानदार पारी खेली। गिल के साथ शतकीय साझेदारी की।
मैच से पहले हुई बारिश
बता दे कि मुकाबले से ठीक पहले अहमदाबाद में जमकर बारिश हुई। मैच पूरे आधे घंटे देरी से शुरू हुई।मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर रोहित ब्रिगेड ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की थी।