Surya Samachar
add image

IND vs AUS: हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, सफेद जर्सी में न खेलने की बताई वजह

news-details

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा किया। इस टेस्ट सीरीज में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा नहीं थे। वो जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा नहीं होंगे। पांड्या ने बताया कि आखिर क्यों वो टेस्ट फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं।
 
इंडियन टीम के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 और वनडे फॉर्मेट में लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं। इस दौरान वो चोट के बाद कई बार टीम से बाहर भी हुए। लेकिन हर बार उन्होंने टीम में वापसी की और अच्छा प्रदर्शन भी किया। हालांकि वो लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। कल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी बातें रखी हैं।
 
पहले वनडे में पांड्या करेंगे कप्तानी
 
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे, जिनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। इस मुकाबले से ठीक पहले पांड्या ने बताया कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा नहीं लेंगे।

मैं एक फीसदी भी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं-पांड्या
 
हार्दिक ने कहा कि  मैं नैतिक रूप से बहुत मजबूत इंसान हूं। मैंने टेस्ट टीम में पहुंचने के लिए अपना 10 फीसदी भी नहीं किया है। मैं एक फीसदी भी टेस्ट टीम हिस्सा नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मेरा टेस्ट टीम में खेलना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से ठीक नहीं होगा। 
 
कड़ी मेहनत करके टेस्ट  टीम में जगह बनाऊंगा-पांड्या
 
इस दौरान पांड्या ने कहा कि वो कड़ी मेहनत करके टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाएंगे। मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप या भविष्य की टेस्ट सीरीज के लिए तब तक उपलब्ध नहीं रहूंगा जब तक मुझे नहीं लगता है कि मैंने टेस्ट टीम में अपनी जगह बना ली है। यही कारण हैं कि हार्दिक पांड्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे।
 
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले
 
पहला वनडे- 17 मार्च, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) दोपहर 1: 30 बजे से
दूसरा वनडे- 19 मार्च, राजाशेखरा रेड्डी स्टेडियम (विशाखापत्तनम) दोपहर 1: 30 बजे से
तीसरा वनडे: 22 मार्च, एमए चितंबरम स्टेडियम (चेन्नई) दोपहर 1: 30 बजे से

You can share this post!