Surya Samachar
add image

IND vs NZ: हमारी जिंदगी का एक्के मकसद है न्यूजीलैंड से बदला, भारत की जीत के बाद बने फनी मीम्स

news-details

नई दिल्ली: बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड पर 168 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैन इन ब्लू ने एक बार फिर घरेलू सरजमीं पर सीरीज पर कब्जा किया। भारत की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई। यूजर्स ने कहा भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड से बदला ले लिया।

सोशल मीडिया के जमाने में हर एक इंवेंट के बाद कुछ न कुछ क्रिएटिविटी देखने को मिलती है। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है। आखिरी टी20 मैच में शुभमन गिल के दमदार शतक के दम पर भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। टीम इंडिया द्वारा न्यूजीलैंड को हराते ही इंटरनेट के समुद्र में मीम्स गोते लगाने लगे।

हमारी जिंदगी का एक्के मकसद है

सोशल मीडिया पर सुरभी नाम की एक यूजर ने मजेदार मीम्स शेयर किया। उन्होंने गैग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के एक सीन का फोटो शेयर किया। जिसमें सरदार खान यानि मनोज वाजपेयी अपनी पत्नी नगमा यानि ऋचा चड्ढ़ा से कहते हैं कि हमारे जिंदगी का एक्के मकसद है सरदार खान की मौत। इसी सीन की तस्वीर पर यूजर ने भारतीय बॉलर्स की संकेत करते हुए लिखा कि हमारी जिंदगी का एक ही मकसद है.. यानि न्यूजीलैंड से बदला।

 

भारत का बदला पूरा

दरअसल हुआ यू कुछ था कि, साल 2019 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप चल रहा था। जिसमें भारत सेमिफाइनल मुकाबले में पहुंचा और जंहा उसकी भिड़त न्यूजीलैंड टीम से हुई। भारत नेन्यूजीलैंड के240 रनोंके लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.1 ओवर में महज 5 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।ऐसा ही कुछ 1 फरवरी को टी20 मैच में हुआ जहां भारत के 235 रनों का पीछा करते हुए कीवियों की टीम ने 2 ओवर में सिर्फ 5 रन पर अपने 3  विकेट गंवा दिए। इसी को भारत के बदला लेने की बात से जोड़ रहे हैं। बता दें ये वहीं मैच था जिसमें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हुए थे। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

 

You can share this post!