
Umesh Pal Murder Case: यूपी पुलिस ने दर्ज की पहली चार्जशीट, एक आरोपी का नाम दर्ज

प्रयागराज: बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने शुक्रवार को पहली चार्जशीट दायर कर दी है। इस चार्जशीट में सिर्फ एक आरोपी सदाकत खां के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। गौरतलब है कि उमेश पाल बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थें। जिनकी इसी साल 24 फरवरी को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या मामले में 8 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। जबकि अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ उम्र कैद की सजा काट रहे है। पुलिस उसे भी उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी बना चुकी है।
चार महीने बाद पहली चार्जशीट दर्ज
उमेश पाल हत्याकांड की गूंज पूरे देश में महीनों से सुनाई पड़ रही है। इस हत्या के बाद कई सारे प्रकरण हुए। यूपी पुलिस ने पहले कई आरोपियों का एनकाउंटर किया। वहीं इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे अतीक के बेटे असद और उसके एक साथी को झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसी दौरान तीन शूटरों ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी हत्या कर दी। साथ ही इस मामले में आरोपी गुलाम हसन, अरबाज, उस्मान चौधरी की भी मौत हो चुकी है। उमेश पाल हत्या के 4 महीने बाद इस मामले में पहली चार्जशीट दर्ज की गई है।
पुलिस के पास अभी 25 दिन का समय
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने पहली चार्जशीट में सदाकत खां का जिक्र किया है। जबकि अन्य आरोपियों के नामों का इसमें उल्लेख नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन के अंदर अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस चार्जशीट दाखिल कर सकती है उसके पास अभी 25 दिन का समय है।
शाइस्ता-गुड्डु की तलाश जारी
वहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डु मुस्लिम अब तक फरार चल रहे हैं। यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार उनकों पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। गुड्डु मुस्लिम के ऊपर 5 लाख और शाइस्ता के ऊपर 50 हजार रुपये इनाम रखा गया है।