Surya Samachar
add image

Bhagwat Katha: मोरिआवा में कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ, रात्रि 7 से 10 बजे तक धीरज जी महाराज करेंगे कथा का वाचन

news-details

पटना: इन दिनों जगह-जगह पर भव्य भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना के विक्रम थाना में भी 23 मई 2023 यानी आज से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है,जो कि 29 मई 2023 तक चलेगा। कलश यात्रा के साथ आज से इस कथा की शुरुआत हो गई है। इस भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के कथावाचक नारायण पुत्र बालशुक श्रद्धेय श्री धीरज जी महाराज हैं।
 
रात्रि 7 बजे से शुरु होगा कथा
कथा के पहले दिन यानी आज कथा की शुरुआत सुबह 8 बजे से कलश यात्रा के साथ किया गया। इसके बाद पंचांग पूजन किया जाएगा और फिर रात्रि 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक धीरज जी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। कथावाचक धीरज जी महाराज के अनुसार, पापी अर्थात अकाल मृत्यु के कारण भटक रही आत्मा इस भागवत कथा को सुनकर प्रेत योनि से मुक्ति पाकर भगवान के धाम को प्राप्त कर जाते हैं।
 
29 मई तक चलेगा कथा
बता दें कि विक्रम थाना के देवीस्थान मोरिआवा गांव में इस कथा का आयोजन किया गया है जिसके आयोजक सभी ग्रामवासी हैं। सभी ग्रामवासी मिलकर इस कथा का आयोजन करा रहे हैं। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। 23 मई यानी आज से शुरु होने वाला ये प्रोग्राम 29 मई तक चलेगा। वहीं, 30 मई 2023 को माता श्रृंगार पूजन और भव्य विशाल भंडारा के साथ इसका समापन होगा।
 
30 मई को होगा विशाल भंडारा
बता दें कि यह कथा की पूर्ण रूप से समाप्ति 30 मई 2023 को होगी। आखिरी दिन में सुदामा चरित्र और देवी माता श्रृंगार पूजन के साथ कथा का समापन किया जाएगा। इस दिन प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के लिए भव्य विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा जहां कथा में आए श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
 

You can share this post!