
Ind vs Aus:ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में वापसी, विशाखापत्तनम वनडे में 10 विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वापसी कर ली। विशाखापत्तनम वनडे में कंगारु टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने 117 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के अर्धशतक के दम पर कंगारु टीम ने 11वें ओवर में ही लक्ष्य को बड़े आसानी से हासिल कर लिया।
मुंबई वनडे के बाद विशाखापत्तनम मैच भी लो स्कोरिंग रहा। बारिश के साये वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। नियमित कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी थी। लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके और मजह 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एक-एक करके सभी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मिचेल स्टार्क की धारादार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया महज 117 रनों पर ढेर हो गई। स्टार्क ने 5 विकेट अपने नाम किए।
मार्श-हेड के बीच विजयी शतकीय साझेदारी
भारतीय टीम से मिले छोटे और आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारु टीम ने अच्छी शुरूआत की। सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर आते ही भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर चौंके और छक्के जड़े। मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौंके और इतने ही छक्के शामिल रहें। वहीं ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों पर 10 चौंको की मदद से 51 रन बनाए। दोनों ने 121 रनों की विजयी शतकीय साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया ने की सीरीज में वापसी
मुंबई वनडे में जीत हासिल करके भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही थी। उसकी नजर आज के मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा करने की थी। लेकिन भारतीय टीम के इस उद्देश्य पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पानी फेर दिया। विशाखापत्तनम वनडे में कंगारू टीम ने पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाया। इस मैच में जीत दर्ज करके उसने वनडे सीरीज में वापसी कर ली है। 3 मैचों की वनडे सीरीज में अब दोनों टीम 1-1 की जीत के साथ बराबरी पर है।