
IND Vs AUS : ऑस्ट्रेलिया 188 रनों पर ढेर, शमी-सिराज ने झटके 3-3 विकेट

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवरों में 188 रनों पर ऑलआउट हो गई। कंगारु टीम की तरफ से मिशेल मार्स ने 65 गेंदों पर 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। जबकि रवींद्र जडेजा 2, कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बल्लेबाजी करनी उतरी कंगारु बल्लेबाजों की शुरूआत अच्छी नहीं रही। महज रन पर टीम का पहला विकेट गिरा। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। मिशेल मार्स ने ताबड़तोड़ 65 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौंके और 5 छक्के शामिल रहें। मार्श ने तीसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद वो रवींद्र जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मोहम्मद सिराज को कैच थमाकर आउट हुए।
भारतीय गेंदबाजों ने की सटीक गेंदबाजी
मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के सामने 300 से ज्यादा का टारगेट सेट करेगी। लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाना जारी रखा। खास तौर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। मिशेल मार्श के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर आ गई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवरों में 188 रनों पर ढेर हो गई।
विश्व कप के लिहाज से अहम सीरीज
इसी साल भारत की धरती पर वनडे विश्व का आयोजन होना है। जिसके लिहाज से ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए ये वनडे सीरीज काफी अहम है। दोनों ही टीम इस सीरीज में जीत हासिल करके मानसिक बढ़त लेना चाहती है। भारत की धरती पर अब तक ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ने 5-5 बार वनडे सीरीज अपने नाम की हैं।