
IPL 2023:शुभमन गिल की बहन हो रही ट्रोल, महिला आयोग ने लिया एक्शन

नई दिल्ली: भारतीय टीम के क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें भद्दी गालियां,बलात्कार और जाने से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने एक्शन लिया है। आयोग ने गिल की बहन शाहनील को धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है।
स्वाति मालीवाल ने शेयर किया नोटिस
महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर नोटिस शेयर करते हुए लिखा, ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल की बहन के लिए लिखी ये पोस्ट अश्लील, धमकी भरी और अपमानजनक हैं, उसे बलात्कार और मारने की भी धमकी दी जा रही है जो आपराधिक है।’ यह काफी गंभीर मामलाहै और इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को 26 मई तक कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है।
ये है पूरा मामला
दरअसल भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 21 मई को आरसीबी के शानदार सेंचुरी जड़ी थी। उन्होंने 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंदो पर 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 104 रन की नाबाद पारी खेली। गिल ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को शानदार जीत दिलाई थी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके बाद से ही गिल और उनकी बहन शाहनील को ट्रोल किया जा रहा है।
शाहनील इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय
शुभमन गिल की बहन शाहनील ने उस मैच के बाद गत रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपने भाई की मैच में शानदार प्रदर्शन की तस्वीरें डाली थीं। जिसपर कुछ लोगो ने अपमानजनक टिप्पणिया कर उन्हें निशाना बनाया। बता दें शाहनील इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं। उनके करीब 1.10 लाख फॉलोअर्स हैं।