Surya Samachar
add image

IPL 2023 Eliminator: मुंबई और लखनऊ के बीच जंग, जानिए कौन पड़ेगा किसपर भारी

news-details

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न का आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जहां मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम साढ़े 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम गुजरात टाइटंस के साथ दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेलेगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा। 

दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार

आईपीएल के 16वें सीजन को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। अब इस टूर्नामेंट को दूसरे फाइनलिस्ट का इंतजार है। आज मुंबई और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरूआत देना चाहेंगे। वहीं कुणाल पांड्या के कंधों पर कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी की भी जिम्मेदारी रहेगी। दोनों ही टीमें एक दूसरे को हराने की पूरी कोशिश करेंगी जिससे वो फाइनल की ओर कदम बढ़ा सके।

MI-LSG हेड टू हेड

आईपीएल हिस्ट्री में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले पर नजर डालते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं। तीनों ही मुकाबलों में लखनऊ की टीम पर मुंबई पर भारी पड़ी है। पिछले सीजन में लखनऊ ने एमआई पर 2 मैचों में जीत दर्ज की थी तो वहीं इस सीजन में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी लखनऊ ने मुंबई को मात दी थी। अब तक के रिकॉर्ड से तो लखनऊ की टीम मुंबई इंडियस पर भारी नजर आ रही है। अब देखना होगा कि आज जीत का सहरा किसके सिर पर बंधता है।

दोनों टीमों की संभावीत प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पांड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: काइल मेयर्स, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह चरक, आयुष बदोनी।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा, संदीप वारियर।

You can share this post!