
WPL 2023: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैप्टिलस की भिड़ंत, धोनी की जर्सी नंबर-7 का चलेगा जादू, चैंपियन होंगी हरमनप्रीत कौर या मेग लैनिंग ?

मुंबई: वूमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन को अब बस कुछ घंटों में अपना पहला विनर मिलने वाला है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैप्टिलस की टीमें खिताब के लिए आज फाइनल मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
दिल्ली-मुंबई का बेहतरीन प्रदर्शन
महिला प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में दिल्ली कैप्टिल्स और मुंबई इंडियंस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिल्ली की टीम ने लीग स्टेज के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। उसने अपने 8 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज कर टेबल प्वाइंट्स पर टॉप पर रही। जिससे उसकी सीधे फाइनल में एंट्री हो गई। वहीं मुंबई भी 6 मुकाबले में जीत के साथ 12 अंकों के साथ अंकतालिका में रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर रही। उसने यूपी वॉरियर्स को एलिमिनेटर मुकाबले में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
कौन से कप्तान पर सजेगा जीत का ताज ?
मुंबई इंडियंस की कमान भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में हैं। वहीं दिल्ली कैप्टिल्स को विजेता बनाने की जिम्मेदारी टी20 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग के कंधों पर है। दोनों टीमों की कप्तान एक-दूसरे के खेल और स्ट्रेटिजी को बहुत अच्छे से समझती हैं। हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें सेमीफाइल में एक-दूसरे से भिड़ी थीं। जहां हरमनप्रीत कौर शानदार बल्लेबाजी कर रहीं थी और टीम इंडिया को जीत की ओर ले जा रहीं थी। इसी बीच वो रन आउट हो गईं और भारत सेमीफाइनल हार गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां से फाइनल में पहुंची और ट्रॉफी पर एक बार फिर अपना कब्जा किया था। वूमेन प्रीमियर लीग में भी दोनों कप्तान एक-दूसरे की कप्तानी और खेल को बेहतर ढंग से समझ रही हैं।
दिल्ली-मंबई हेड टू हेड
टूर्नामेंट के लीग स्टेज में दिल्ली कैप्टिल्स और मुंबई इंडियंस 2 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। जहां पहले मुकाबले में हरमनप्रीत की मुंबई ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे मैच में दिल्ली मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैप्टिल्स ने भी 9 विकेट से मुंबई पर जीत दर्ज करके हार का बदला लिया। यानि दोनों टीमों एक हार और एक जीत नसीब हुई है। इससे साफ है कि वो बराबरी पर नजर आ रही हैं।
धोनी की तरह जर्सी नंबर-7 की कप्तान वाली टीम बनेगी चैंपियन
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और दिल्ली कैप्टिलस की कैप्टन मेग लैनिंग के बीच एक समानता है। इस टूर्नामेंट में दोनों की जर्सी नंबर-7 है। इसका मतलब वूमेन आईपीएल के पहले सीजन की ट्रॉफी जर्सी नंबर-7 की कोई कप्तान उठाएगी। वैसे जर्सी नंबर-7 से चैंपियन का इतिहास रहा है। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इसी नंबर की जर्सी पहनते हैं। उन्होंने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप का विजेता जर्सी-नंबर-7 को ही पहनकर बनाया था। वंही आईपीएल में भी धोनी जर्सी- नंबर-7 पहनते हुए चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। अब वूमेन आईपीएल में आज के फाइनल मुकाबले में पता चलेगा कि मुंबई की कप्तान हरमप्रीत कौर की जर्सी नंबर-7 वाली टीम चैंपियन बनती है या फिर दिल्ली की कैप्टन मेग लैनिंग की जर्सी नंबर-7 वाली टीम।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान) तानिया भाटिया, ऐलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जासिया अख्तर, जेस जोनासेन, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव।