Surya Samachar
add image

IPL 2023 Qualifier 1: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात की होगी भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा भारी

news-details

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज से प्लेऑफ राउंड शुरू हो रहा है। पहला क्वॉलीफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7 बजे महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या टॉस करने के लिए उतरेंगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा।

दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल के 16वें सीजन में गत चैंपियन गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गुजरात ने अपने 14 मुकाबलों में 10 जीत हासिल की। 20 प्वॉइंट्स के साथ अंक तालिका में वो टॉप पर बनी रही। गुजरात इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 14 मुकाबलों में 8 जीत हासिल की। 17 प्वॉइंट्स के साथ वो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी रही। सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। 

नंबर-1 और नंबर-2 के बीच जंग

आज प्लेऑफ का मुकाबला नंबर-1 और नंबर-2 के बीच है। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात के कैप्टन हार्दिक पांड्या दोनों ही अपनी टीम को जीताने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आज पहले क्वालीफायर में जिस भी टीम को जीत मिलेगी उसे सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी।

CSK-GT हेड टू हेड

आईपीएल में गुजरात टाइटंस का यह दूसरा सीजन है। अब तक सीएसके और गुजरात के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। इन तीनों मैचो में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में धोनी की सीएसके को जिन 2 मुकाबलों में हराया है उनमें एक मैच इस सीजन का भी शामिल है। उस मैच में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया था। आकंड़ों के लिहाज से बात करें तो गुजरात का पलड़ा भारी है। अब देखना होगा आज के मैच में कौन किस पर भारी पड़ता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर),ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश दीक्षाना। (इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना)

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और यश दयाल। (इम्पैक्ट प्लेयर- जोशुआ लिटिल)

You can share this post!