Surya Samachar
add image

Ind vs Nz T20: गिल ने जड़ा एक और शानदार शतक, कीवियों को दी 235 रनों की चुनौती

news-details

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। अंतिम मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। जिसके बाद मैदान पर उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक और बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने महज 63 गेंदों पर 126 रनों की ताबड़तोड़ सेंचुरी जड़ी। इस शानदार पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 200 के पार रहा। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी महज 17 गेंदों पर 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी निभाई। जिसके दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के समाने जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य रखा है।

गिल ने टी20 में बनाया हाईएस्ट स्कोर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शतक के साथ ही शुभमन गिल ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो भारत की तरफ से खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के रन मशीन विराट कोहली के नाम थे। जिन्होंने पिछले साल दुबई के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों का स्कोर बनाया था। जबकि इन दोनों से पहले इस लिस्ट में यह रिकॉर्ड भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ। जिन्होंने साल 2017 में इंदौर के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 118 रनों का स्कोर बनाया था।

सीरीज जीतने पर दोनों टीमों की नजर

भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज को जीतने पर टिकी हुई है। गौरतलब है कि सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। जबकि दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की थी। जिससे दोनों टीमों के बीच सीरीज में 1-1 की बराबरी हुई और आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक बन गया।

You can share this post!